आज कल चुटकी लेने में कुछ मज़ा आने लगा है । तो लीजिये फिर हाज़िर हूँ कुछ और चुटकियों के साथ । और आज तो बसंत पंचमी का शुभ पर्व है । तो पर्व की शुभकामनाओं के साथ मज़ लीजिये नयी चुटकियों का ।
तारे ज़मीन पे - हिन्दी फिल्म का शीर्षक
आज कल तो कँगारु ज़मीन पर है ।
आस्कर से बड़ कर कुछ नही । - शाहरुख खान
इतना प्यार है आस्कर से तो ‘चक दे इण्डिया ’ की जगह ‘चक दे अमेरीका ’ कर लेते ।
राष्ट्रीय जाँच ऐजंसी का दुरुपयोग नही होगा - गृहमंत्री चिदम्बरम
जी, क्योंकि इसे कांग्रेस ने बनाया है तो ,इस का तो उपयोग हो जायें यही बहुत है ।
मात्र तेइस दिन में गज़नी ने रिकार्ड कमाई की – समाचार
आमिर की कार्यकुशलता देख क्यों ना उन्हें सत्यम का सी.ई.ओ बना दिया जायें ?
बिल्लू बार्बर में शाहरुख खान - समाचार
आएं - - बाल काटने की प्रैक्टिस तो आमिर खान ने की थी ।
पब की घटना शर्मनाक - माकपा
चलो यह ब्यान दे आप ने देश को यह तो बता ही दिया कि आप की पार्टी इसी देश में है चीन शिफ्ट नही हुई ।
आस्कर में जाली टिकटों की बिक्री -समाचार
सिर्फ टिकट की - -कही अवार्ड की भी तो - हें -हें -हें - हें ।
सैन्य कारवाई बच्चों का खेल नही – विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा
जनाब बच्चों का खेल होती तो अब तक तो कांग्रेस कर भी चुकी होती । कांग्रेस के सारे निर्णय बच्चे ही तो करते है , बड़े तो बाबा के सामने सिर्फ अपनी मुंड़ी हिलाते है ।
मुन्नाभाई लड़गें चुनाव - समाचार
चुनाव लड़ने तक तो ठीक है पर कही संसद पहुँच वास्तव की भूमिका में ना आ जायें ।
रांझा कन्ना विच मुंदरा पवा के गवाची हीर फिरे लभदा - पंजाबी गीत ( मतलब रांझा कानों में बाली डाल कर खोई हीर ढूँढता फिरे )
राझें से कहो कि पुरानी हीर ने तो नया करोड़पति रांझा ढूँढ लिया है ,अब या तो वह ऐसे ही कन्न पड़वा नयी हीर ढूँढता फिरें या फिर बंदे दा पुत्त बन घर आ के कोई कमकाज करें ।
2 comments:
मजेदार. आनंद आ गया. आभार.
shhandaar raha.badhaii!!!
Post a Comment